होली का त्योहार जहां खुशियां मनाने वाला त्योहार है तो वहीं इसे तंत्र साधना के लिए भी बेहद अहम माना जाता है और ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो लोग अविवाहित हैं और उनकी शादी के योग न बन पा रहे हों तो उन्हें कुछ उपाय आजमाने चाहिए। इन उपायों को करने से जिन लोगों की शादी में समस्या आ रही है, उनके भी विवाह के योग बनने आरंभ हो जाते हैं।
#Holi2021 #Holi2021Upaay